पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती

पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) के 1100 पदों पर भर्ती 2025 Notification जारी

आयोग द्वारा पशुपालन विभाग के लिए राजस्थान पशुपालन सेवा नियम, 1963 के अन्तर्गत पशु चिकित्सा अधिकारी (Veterinary Officer) के 1100 पदों पर भर्ती हेतु
ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है। पद स्थाई है तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त पदों की संख्या (पदों की संख्या में कमी / वृद्धि की जा सकती है)

कुल पोस्ट श्रेणीवार

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025 Post Category wise

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता

(1) Bachelor’s Degree in Veterinary Science and Animal Husbandry or its equivalent from a University established by law in India.
(2) Working knowledge of Hindi written in Devnagri Script and knowledge of Rajasthani Culture.
नोट :- 1. अभ्यर्थी को राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद्, जयपुर से अस्थायी /स्थाई पंजीयन आवेदन की अन्तिम तिथि तक होना आवश्यक है।
2. अभ्यर्थी को अनिवार्य इन्टर्नशिप लिखित परीक्षा की तिथि से पूर्व तक पूर्ण होना आवश्यक है।

शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रावधान

उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका है या सम्मिलित हो रहा है, वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के
लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा।

Note: 1. अभ्यर्थी को वांछित शैक्षणिक अर्हता (शैक्षणिक योग्यता, अनुभव व आयु इत्यादि) होने पर ही Online आवेदन करना चाहिये तथापि ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग
द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र की अनुमत संशोधन तिथि तक ऑनलाईन आवेदन पत्र को प्रत्याहारित (Withdrawal) करने का विकल्प उपलब्ध होगा।
2. असत्य एवं गलत सूचना के अधार पर आवेदन करना तथा अर्हता नहीं होने पर भी उसे प्रत्याहारित (Withdrawal) नहीं किया जाना भारतीय न्याय संहिता.
2023 (BNS) की धारा 217 के तहत् दण्डनीय अपराध है। ऐसे अभ्यर्थी को कालान्तर में काउन्सलिंग /पात्रता जांच /साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाये जाने
पर इस परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन को निरस्त करते हुए आगामी तीन वर्ष की अवधि के लिए भर्ती परीक्षाओं से विवर्जित (Debar) किया जायेगा।

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आयु सीमा

दिनांक 01.01.2026 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
नोट :- उक्त पद आयोग द्वारा पूर्व में वर्ष 2019 में विज्ञापित किये गये थे जिसके तहत् आयु की गणना का आधार दिनांक 01.01.2020 को रखा गया
था। तत्पश्चात् उक्त पदों हेतु कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी दिनांक 01.01.2026 को अधिकायु के होते है, उन्हे संबंधित सेवा नियम में विहित प्रावधानानुसार अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक साईट पर विजिट करे –https://rpsc.rajasthan.gov.in/profile

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती - चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में
स्केलिंग /मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। संबंधित सेवा नियम के नियम 20 के अनुसार आयोग द्वारा
उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति प्राधिकारी/शासन को अनुशंसित किए जायेगें जो मेरिट के क्रम में व्यवस्थित होंगे।

परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में (Offline/Online) ली जायेगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (Multiple choice type question) के होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाईट पर पथक से जारी किया जाएगा।

परीक्षा का स्थान व माह

परीक्षा स्थान व तिथि के संबंध में यथासमय सूचित किया जायेगा।

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन अवधि

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में
स्केलिंग /मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा। संबंधित सेवा नियम के नियम 20 के अनुसार आयोग द्वारा
उपयुक्त पाये गए अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति प्राधिकारी/शासन को अनुशंसित किए जायेगें जो मेरिट के क्रम में व्यवस्थित होंगे।

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2025

उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देशों (Instructions for Applicants), विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम
का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें । तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए
दिशा-निर्देश (Instructions for Applicants)विज्ञापन का भाग / हिस्सा माना जायेगा तथापि किसी विशिष्ट भर्ती /परीक्षा हेतु संबंधित भर्ती
सेवा नियम एवं विज्ञापन में उल्लेखित प्रावधान ही लागू होंगे।

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link  को Click कर अथवा एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर One Time Registration (OTR) करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी /समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड के विवरण का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में OTR किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login कर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर अपने OTR नंबर/ संख्या के आधार पर ऑनलाईन आवेदन करें।

 

अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करने के पश्चात् OTR Profile में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकेण्डरी / समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड के विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अतः OTR करने से पूर्व आधार /SSO प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानीपूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेंवे। यदि इसमें कोई अन्तर है तो आधार कार्ड/ SSO ID की प्रविष्टियों में आवश्यक संशोधन (Correction) कराने के पश्चात् ही OTR व ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही करें।

परीक्षा की योजना

पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025 Examinations scheme

पंजीयन शुल्क

एकबारीय पंजीयन शुल्क:- कार्मिक (क-2) विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा समस्त भर्ती परीक्षाओं में एकबारीय पंजीयन शुल्क निर्धारित किया गया है जो निम्नानुसार है:-
सामान्य (अनारक्षित) पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर /अति पिछड़ा वर्ग के क्रीमीलेयर के अभ्यर्थी – आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर / अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग /सहरिया आदिम जाति) के अभ्यर्थी –
दिव्यांगजन – नोट :- रूपये 600/- रूपये 400/- रूपये 400/-
 राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा। अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित पंजीयन शुल्क देना होगा।
जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाईम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है, वे अभ्यर्थी भी एसएसओ आईडी द्वारा लॉग इन कर वन टाईम रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाकर उपर्युक्तानुसार निर्धारित एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवाएं।

2 thoughts on “पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती”

  1. Дизайнерская мебель премиум класса — это воплощение изысканного стиля и безукоризненного качества.

    Дизайнерская мебель предлагает уникальные решения для интерьеров. Многие дизайнеры предлагают кастомизированные решения, которые подчеркивают индивидуальность владельца.

    Reply

Leave a Comment